scorecardresearch
 

यरवदा जेल में संजय दत्त से मिले योग गुरु रामदेव

जेल में कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रामदेव ने कहा, 'संजय दत्त एक साधारण कैदी की तरह, विनम्रता, अनुशासन और मर्यादा का पालन करते हुए जेल में रह रहे हैं.'

Advertisement
X
संजय दत्त से पहले भी मिल चुके हैं रामदेव
संजय दत्त से पहले भी मिल चुके हैं रामदेव

Advertisement

योग गुरु रामदेव ने गुरुवार को पुणे के यरवदा जेल में अभिनेता और मुंबई धमाका मामले में अवैध हथियार रखने के दोषी संजय दत्त से मुलाकात की. वह वहां योग के कार्यक्रम में गए थे. जबकि दत्त 25 फरवरी को सजा खत्म कर रिहा होने वाले हैं.

जेल में कार्यक्रम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रामदेव ने कहा, 'संजय दत्त एक साधारण कैदी की तरह, विनम्रता, अनुशासन और मर्यादा का पालन करते हुए जेल में रह रहे हैं. वह बहुत शांत और स्थि‍र लगे. उन्होंने मुझसे बात की और कहा कि मैं उनके लिए प्रार्थना करूं.'

योग गुरु ने कहा कि दत्त मुंबई में पहले भी उनके योग शि‍विर में आ चुके हैं. बाबा ने कहा, 'वह पहले मिल मुझसे मिल चुके हैं तो आत्मीय प्रेम है और जेल में रहने से आत्मीयता कम नहीं होती है. मुझे लगा कि उनसे मिलना चाहिए तो मिल लिए.'

Advertisement

'बंदी गृह नहीं योग गृह है यरवदा'
रामदेव ने आगे कहा कि उन्हें यरवदा जेल बंदी गृह न लगते हुए योग गृह लगा. बाबा ने कहा, 'कैदी भाइयों से बात करते हुए मैंने यही कहा कि जो बैर से बैर खत्म करता है वो बहादुर नहीं. जो समर्थवान होकर दूसरों को क्षमा कर देता है वही वीर है.

Advertisement
Advertisement