बिहार में नीतीश कुमार नीत राजग सरकार की वापसी की प्रशंसा करते हुए योग गुरु रामदेव ने कहा कि वर्तमान राजनीति में मुख्यमंत्री ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है.
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत आयोजित एक शिविर के बाद रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, ‘जातिवाद, वंशवाद के सफाये और विकास को बिहार में मुद्दा बनाकर नीतीश ने अच्छी राजनीति की शुरूआत की है. आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक प्रभाव उत्तर प्रदेश और देश के अन्य भागों में होने वाले चुनावों पर पड़ेगा.’
योगगुरु ने कहा कि देश की राजनीति में भ्रष्टाचार मिटाने और विकास की शुरूआत बिहार से हुई है, जो एक अच्छा संकेत है.
उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर चुनावों को दिशा देकर नीतीश कुमार ने एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है.