scorecardresearch
 

रामदेव की फ्यूचर डीलः 15 अक्टूबर से बिग बाजार, ईजीडे में मिलेंगे पतंजलि नूडल्स

योगगुरू रामदेव ने फ्यूचर ग्रुप से करार कर लिया है. रामदेव ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 15 अक्टूबर से पतंजलि के नूडल्स बाजार में मिलने लगेंगे. ये नूडल्स आटे के होंगे.

Advertisement
X

योगगुरू रामदेव ने फ्यूचर ग्रुप से करार कर लिया है. रामदेव ने शुक्रवार को ऐलान किया कि 15 अक्टूबर से पतंजलि के नूडल्स बाजार में मिलने लगेंगे. ये नूडल्स आटे के होंगे.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि ये नूडल्स इस महीने के अंत तक देशभर में उपलब्ध होंगे. कीमत होगी मात्र 15 रुपये, जबकि मैगी नूडल्स 25 रुपये में मिलते थे. रामदेव पहले ही दावा कर चुके हैं कि ये पूरी तरह सुरक्षित हैं. इसमें एमएसजी नहीं होगा.

पंचलाइन में भी मैगी पर निशाना
पतंजलि नूडल्स की पंचलाइन भी मैगी पर कटाक्ष करती हुई है. पंचलाइन है- यह झटपट बनाओ, बेफिक्र खाओ . मैगी नूडल्स में एमएसजी और लेड की चार गुना ज्यादा मात्रा मिली थी. इसलिए इन्हें सेहत के लिए चिंताजनक बताया गया था. नूडल्स के अलावा पतंजलि का पास्ता भी मिलेगा.

यहां भी मिलेंगे पतंजलि प्रोडक्ट
पतंजलि के उत्पाद अब बिग बाजार के अलावा फ्यूचर ग्रुप के केबी और ईजीडे में भी मिलेंगे. फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने कहा कि हम इस पार्टनरशिप के जरिये पतंजलि के प्रोडक्ट बेचेंगे. हमने उनका फूड पार्क देखा है. ये प्रोडक्ट देश में क्रांति ला सकते हैं.

Advertisement

अगले 20 महीने में यह प्लान
बियानी ने बताया कि अगले 20 महीने के अंदर वह पतंजलि के साथ मिलकर ऋषिकेश में एक ऑफिस बनाने वाले हैं. हम साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस करेंगे. फ्यूचर ग्रुप के 240 शहरों में रिटेल आउटलेंट हैं.

Advertisement
Advertisement