scorecardresearch
 

योग गुरु बाबा रामदेव ने पूछा, नीतीश के बच्चों के साथ ऐसा होता तो क्या करते?

बिहार में मिड-डे मील खाने से हुई बच्चों की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया. योग गुरु बाबा रामदेव भी इससे आहत हैं और उनका कहना है  कि गुनाहगारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना ही चाहिए. साथ ही उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि अगर उनके बच्चों के साथ ऐसा होता तो वे क्या कार्रवाई करते?

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

बिहार में मिड-डे मील खाने से हुई बच्चों की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया. योग गुरु बाबा रामदेव भी इससे आहत हैं और उनका कहना है  कि गुनाहगारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना ही चाहिए. साथ ही उन्‍होंने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि अगर उनके बच्चों के साथ ऐसा होता तो वे क्या कार्रवाई करते?

Advertisement

लखनऊ में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं हमारी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं. गुनाहगारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने चाहिए'

इसी के साथ रामदेव ने उत्तराखंड सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'उत्तराखंड आपदा के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं हुई. उत्तराखंड सरकार हमें अधिकार दे दे तो हम एक महीनें के अंदर बद्रीनाथ तक का रास्ता बना देगें.'

उन्होंने फूड सेक्यूरिटी बिल के खिलाफ समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बयान की तारीफ की और कहा अनाज पैदा करने की कीमत किसानों को मिलनी चाहिए. अगर इसका ख्याल रखे बिना केन्द्र इसे लागू करता है तो वह जनता की दुश्मन है.

इस मौके पर भी बाबा रामदेव यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को आड़े हाथों लेने से नहीं चूके. उन्‍होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा, 'सोनिया का रायबरेली में वही हाल होगा जो इंदिरा का हुआ था. हम खुद रायबरेली जाएंगे और जिन्होंने देश को गर्त में डाला है उनसे हिसाब चुकाएंगे. रुपये की कीमत गिरी , भ्रष्टाचार बढा और इन सब के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है.'

Advertisement

राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्‍होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जिसे 'भोंदू' और 'पप्पू' कहते हैं वो देश की समस्याओं पर कुछ नहीं बोलता. नासमझ को समझ नहीं है और उसकी अम्मा सोच रही है कि अगर बाबा और मोदी आड़े न आते तो बेटा पीएम बन गया होता. हम पीएम बना भी देते पर 'भोंदू' में अक्ल तो हो.'

Advertisement
Advertisement