बीजेपी के करीबी माने जाने वाले योगगुरु बाबा रामदेव और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर को गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म सम्मान दिया जा सकता है. इनके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, लालकृष्ण आडवाणी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी सरकार पद्म पुरुस्कार से सम्मानित कर सकती है. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने दी है.
पद्म पुरस्कारों के साथ क्यों हो जाता है विवाद?
अखबार के मुताबिक सरकार द्वारा तैयार की गई 148 लोगों की सूची में राजनीति के क्षेत्र से आडवाणी और बादल ही मात्र दो शख्स हैं. इसके अलावा अभिनेता दिलीप कुमार, फिल्मकार संजय लीला भंसाली, एड गुरु प्रसून जोशी, स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान का नाम भी इस लिस्ट में है.
खेल के क्षेत्र से हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, शतरंज के खिलाड़ी ग्रेंडमास्टर शशिकरण कृष्णन, पहलवान सुशील कुमार और उनके कोच सत्पाल सिंह का भी नाम है.
मीडिया की दुनिया से रजत शर्मा, स्वपन दासगुप्ता, हरि शंकर व्यास और दिवंगत अभिनेता प्राण को भी सम्मानित किया जाएगा.