संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी जिम्मेदारी देर से निभाई है और अगर समय पर अफजल को मृत्युदंड दे दिया जाता तो आतंकवादियों के हौसले बुलंद नहीं होते.
रामदेव ने महाकुंभ क्षेत्र में में कहा, ‘केंद्र सरकार ने अफजल को फांसी देकर अहसान नहीं किया बल्कि अपनी जिम्मेदारी देर से निभाई है.’ उन्होंने इस फैसले पर प्रतिक्रिया के जरिये केंद्र सरकार पर अपना हमला बोला और कहा कि सरकार की यह कार्रवाई अपना आधार वापस तलाशने और लोगों का ध्यान बांटने के लिए की गयी है.
रामदेव ने यह भी कहा कि अफजल के नाम के साथ गुरु जोड़ना भारतीय गुरु परंपरा का अपमान है और उसे मोहम्मद अफजल ही कहा जाए. योगगुरु ने अपने ट्रस्ट के बैंक खाते सीज किये जाने का जिक्र करते हुए इस मौके पर कहा कि यह कार्रवाई बिना कानून के की गयी है और वह सरकार के आगे झुकेंगे नहीं.