ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार योजनाओं के कारण मुश्किलों के चलते होने वाले विस्थापनों में कमी आई है.
मनरेगा के सकारात्मक प्रभाव का दावा करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि बिहार से पंजाब की ओर विस्थापन में आई कमी को दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा हो या बिहार, या फिर आंध्र प्रदेश और कर्नाटक, बेल्लारी क्षेत्र या महबूबनगर, जहां से सबसे ज्यादा विस्थापन हुआ करता था, सबमें कमी आई है.