रामगोपाल वर्मा को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. अनऑफिशियली इसकी सूचना सरकारी एजेंसियों को दे दी गई है. सूत्रों ने बताया है कि रामू को कंपनी LR एक्टिव से दूर रहने को कहा गया है.
गौरतलब है कि अरुण शर्मा एल आर एक्टिव ऑयल के मालिक हैं और रामू की नई फिल्म 'सत्या 2' के पार्टनर भी हैं. सूत्रों का कहना है कि अंडरवर्ल्ड ने रामगोपाल वर्मा से कहा है कि वे एल आर एक्टिव के नजदीकी बनाने की कोशिश न करें.
रामगोपाल वर्मा इन दिनों 1998 में अपनी फिल्म 'सत्या' का भाग दो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'सत्या 2'. 'सत्या 2' में पुनीत सिंह रत्न को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है. इसी महीने की शुरुआत में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील ने फोन पर धमकी दी थी. सोनू निगम ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
सोनू निगम के मुताबिक, उन्हें छोटा शकील के कई धमकी भरे कॉल और एसएमएस आए थे, जिसमें उन्हें एक खास इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से करार करने के लिए कहा गया था. धमकी दी गई थी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा.
बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का नाता बहुत पुराना रहा है. कभी फिल्मों में पैसा लगाने वालों में अंडरवर्ल्ड का नाम आता है तो कई अभिनेत्रियों के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन का नाम जुड़ता है.