scorecardresearch
 

जीत की बाद बोलीं रामनाथ कोविंद के बेटी, कभी नहीं सोचा था पिताजी राष्ट्रपति बनेंगे

भारी मतों से जीतने के बाद रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. इस मौके पर दिल्ली में उनके परिवार के लोग भी उनके अभिनंदन समारोह के वक्त दस अकबर रोड पर मौजूद थे.

Advertisement
X
परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलते रामनाथ कोविंद
परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलते रामनाथ कोविंद

Advertisement

भारी मतों से जीतने के बाद रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति होंगे. इस मौके पर दिल्ली में उनके परिवार के लोग भी उनके अभिनंदन समारोह के वक्त दस अकबर रोड पर मौजूद थे.

उनकी पत्नी सविता तो मंच पर रामनाथ कोविंद के साथ खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं. इसके साथ ही उनकी बेटी स्वाति और बेटे प्रशांत के अलावा पोता-पोती और बहू सभी लोग बधाईयां स्वीकार कर रहे थे.

अपने पिता के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उनकी बेटी स्वाति बेहद उत्साहित नजर आईं. वहीं उनके बेटे प्रशांत भी काफी खुश थे.

 

रामनाथ कोविंद के इकलौते बेटे प्रशांत का कहना है कि उनके पिता हमेशा शांत और लो प्रोफाइल रहने वाले व्यक्ति हैं.  वहीं बेटी स्वाति ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके पिता राष्ट्रपति बनेंगे.

Advertisement

स्वाति ने बताया कि जब पहली बार एनडीए ने उनके पिता को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. स्वाति ने बताया जिस दिन से उन्हें समर्थन मिला वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थे. एनडीए ही नहीं बहुत से अन्य दलों ने भी लोगों ने रामनाथ कोविंद यानि उनके पिता का समर्थन किया है.

मीरा कुमार को उनके पिता के विरुद्ध उतारे जाने पर प्रशांत और स्वाति का कहना है कि उनको इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि वो राजनीति के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं. वहीं रामनाथ कोविंद की पत्नी सविता ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वो बेहद खुश हैं.

बता दें कि रामनाथ कोविंद को करीब 67 फीसदी वोट मिले हैं. उन्होंने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त दी है. अब रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.

 

Advertisement
Advertisement