scorecardresearch
 

कोर्ट ने रामपाल की पुलिस हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई

हरियाणा के हिसार में हजारों लोगों को अपने आश्रम में बंधक बना देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले कथित संत रामपाल की पुलिस रिमांड छह दिनों के लिए बढ़ गई है. हरियाणा के हिसार स्थित एक कोर्ट ने पुलिस को यह आदेश दिया.

Advertisement
X
रामपाल की पुलिस हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई गई
रामपाल की पुलिस हिरासत छह दिन के लिए बढ़ाई गई

हरियाणा के हिसार में हजारों लोगों को अपने आश्रम में बंधक बना देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले कथित संत रामपाल की पुलिस रिमांड छह दिनों के लिए बढ़ गई है. हरियाणा के हिसार स्थित एक कोर्ट ने पुलिस को यह आदेश दिया.

Advertisement

रामपाल को राजद्रोह के मामले में हिरासत की अवधि मंगलवार को पूरी होने पर हिसार के न्यायिक मजिस्ट्रेट सोहन लाल मलिक के सामने शाम को पेश किया गया. यह मामला उनके खिलाफ बरवाला थाने में 19 नवंबर को दर्ज किया गया था. पुलिस ने रामपाल के आश्रम की गतिविधियों और अन्य हथियार बरामद करने के संबंध में और सूचना जुटाने के लिए उनकी हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग की. ये हथियार 12 एकड़ में फैले आश्रम परिसर के भीतर छिपाए गए हो सकते हैं.

हालांकि, मजिस्ट्रेट ने छह दिन के लिए रामपाल की पुलिस हिरासत बढ़ाई. रामपाल को कोर्ट के सामने पेश करने से पहले पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल लेकर गई. उसमें उनका स्वास्थ्य सही पाया गया. 63 वर्षीय प्रवचनकर्ता को 19 नवंबर को उनके आश्रम से गिरफ्तार किया गया था, जहां हरियाणा पुलिस का विशेष जांच दल गहन जांच कर रहा है.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों के दौरान पुलिस ने आश्रम से हथियार, गोला-बारूद, नकदी और अन्य बेशकीमती वस्तुएं बरामद की हैं. रामपाल को अवमानना मामले में गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के सामने पेश किया गया था और उसके बाद हिसार की ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रियंका जैन ने 20 नवंबर की रात उन्हें पांच दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

रामपाल पर राजद्रोह, हत्या, हत्या का प्रयास, दंगा, अवैध हिरासत में रखने और अन्य मामले लगाए गए हैं. गतिरोध के दौरान रामपाल के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ पुलिसकर्मियों समेत 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

इस बीच, पुलिस ने कहा कि बरवाला थाने के बाहर खड़े तीन वाहनों में कुछ अज्ञात लोगों ने मंगलवार दोपहर आग लगा दी. इन वाहनों को गतिरोध की अवधि के दौरान पुलिस सतलोक आश्रम के बाहर से लायी थी. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की मदद ली गई. पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement