केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है. पासवान ने केंद्र सरकार से कानून के जरिए प्राइवेट सेक्टर में पिछड़ी जातियों के लिए कोटा तय कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से ही इस तबके का विकास हो सकेगा.
पासवान ने कहा, 'हम चाहते हैं कि ऐसा कानून बने जिसके जरिए पिछड़ी जातियों को प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण मिले. हम देख रहे हैं कि आजादी के इतने सालों बाद भी देश में दलितों की स्थिति कितनी दयनीय है.' दलित राजनीति की अगुवाई करने वाले पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,' प्राइवेट सेक्टर भी सरकार से लाभ कमा रहा है. उन्हें भी दलितों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए.' पासवान ने केंद्र से देश भर में ब्लॉक स्तर पर आवासीय स्कूल बनाने की मांग की. इन स्कूलों में 75 फीसदी दलित बच्चे होंगे. पासवान की पार्टी LJP पश्चिम बंगाल चुनावों में हिस्सा ले रही है.