बिहार में पिछले दिनों लू और चमकी बुखार के कारण कई मौतें हुई थी. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अगर कोई अस्पताल जाता है तो आप लोग इसे नौटंकी करार देते हो.
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के कारण कई बच्चों की मौत हो गई. जिस पर सवाल पूछा गया तो रामविलास पासवान ने कहा, 'अगर कोई अस्पताल जाता है तो आप लोग इसे नौटंकी बताते हो और कोई नहीं जाता तो आप कहते हो क्यों नहीं गए? जो भी करने की जरूरत है वो हम मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर कर रहे हैं.'
Union Minister of Consumer Affairs, Food & Public Distribution on Muzaffarpur deaths: If somebody goes there then you call it 'nautanki,' if we don't then you say why didn't you go to see. Doing whatever is needed to be done along with Health Minister and CM. #Bihar pic.twitter.com/VVV29y1VIL
— ANI (@ANI) June 28, 2019
दरअसल, बिहार में चमकी बुखार के कारण कई बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. बिहार में चमकी बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 150 हो गया है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने पहुंची दिल्ली पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
हालांकि बारिश के बाद मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज और केजरीवाल हॉस्पिटल में चमकी बुखार से पीड़ितों की आमद कम हो गई है. हालांकि अभी भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. राज्य और केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब
विपक्ष के अलावा बच्चों की मौतों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रूख अपनाया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से इस बीमारी पर जवाब मांगा है. कोर्ट ने सरकारों से तीन मुद्दे पर हलफनामा दायर करने को कहा है. जिसमें हेल्थ सर्विस, न्यूट्रिशन और हाइजिन का मामला है. अदालत की तरफ से कहा गया कि ये मूल अधिकार हैं, जिन्हें मिलना ही चाहिए.
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!