बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता राम विलास पासवान से मुलाकात की. यह बैठक आने वाले बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के गठबंधन दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर हुई चर्चा का हिस्सा थी. पासवान ने बैठक के बाद कहा कि NDA के घटक दल, बीजेपी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और LJP राज्य में एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से LJP 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि बीजेपी 35-40 सीटें ही देने को तैयार है. हालांकि पासवान ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर NDA में कोई लड़ाई नहीं है.
उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी NDA के नेता हैं. जब चुनावों की घोषणा होगी तब हम इसका फैसला करेंगे.'
पासवान के साथ इस दौरान लोकसभा सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के बीच हुए 'अपवित्र गठबंधन' का NDA पर्दाफाश करेगा.
- इनपुट IANS