राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा आरक्षण के मसले पर दिए गए बयान पर राजनीतिक बवाल बढ़ता ही जा रहा है. विपक्ष की कई पार्टियों ने इस मुद्दे को लेकर RSS और BJP पर निशाना साधा है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख रामविलास पासवान ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. पासवान का कहना है कि आरक्षण पर किसी तरह की चर्चा की जरूरत नहीं है, ये चलेगा भी और बढ़ेगा भी.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि इस मसले पर किसी तरह की चर्चा की जरूरत नहीं है, ये आरक्षण चलेगा और बढ़ेगा भी. आरक्षण पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं है और ये कभी खत्म नहीं होने वाला है. ये पहले की तरह चलता रहेगा और सभी पक्षों को मिलता रहेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस, राजद की तरफ से इसका विरोध किया जा चुका है और संघ पर निशाना साधा जा चुका है.
क्या बोले थे मोहन भागवत?
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अब समय है कि आरक्षण पर फिर से बात की जाए, जो लोग इसके पक्ष में हैं वो अपनी बात कहें और जो विरोध में हैं वो भी अपनी बात कहें. इसके अलावा भागवत का कहना था जब पहले उन्होंने इस मुद्दे पर पहले बयान दिया था तो मुद्दा भटक गया था.
दरअसल, इससे पहले मोहन भागवत ने 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण पर बयान दिया था जिसपर बाद में विवाद हो गया था.
प्रियंका गांधी और तेजस्वी ने भी साधा है निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी संघ प्रमुख के इस बयान पर निशाना साधा. मंगलवार दोपहर उन्होंने ट्वीट किया कि RSS का हौसला बढ़ा हुआ है और मंसूबे खतरनाक हैं.
प्रियंका ने लिखा कि जिस समय BJP सरकार एक-एक करके जनपक्षधर कानूनों का गला घोंट रही है उसी समय RSS ने भी लगे हाथ आरक्षण पर बहस करने की बात उठा दी है, बहस तो शब्दों का बहाना है मगर RSS-BJP का असली निशाना सामाजिक न्याय है. प्रियंका गांधी के अलावा तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर BJP-RSS पर निशाना साधा था.