लालू यादव के परिवार की बेनामी संपत्ति मामले पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि मामला कोई जनता दल यू या महागठबंधन का नहीं है और ना ही ये मामला बीजेपी का मामला है. यह मामला भ्रष्टाचार का है और भ्रष्टाचार के मामले में जनता के सामने सच्चाई तो आनी ही चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का यह भी कहना है कि हमको आश्चर्य लग रहा है. मैंने जनता दल यूनाइटेड का बयान देखा है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन एकजुट है. हम नीतीश कुमार से यह जानना चाहते हैं कि क्या भ्रष्टाचार के मामले में भी महागठबंधन एकजुट है.
लालू के नए गठबंधन के ट्वीट पर रामविलास पासवान का कहना है कि नया गठबंधन का क्या मतलब है. यह तो नीतीश बताएंगे, लालू जी बताएंगे. नया गठबंधन क्या है. भ्रष्टाचार का मुद्दा है, जेल जा चुके हैं. क्यों जेल गए थे. कल कह देंगे कि हम जेल नहीं जाएंगे. भ्रष्टाचार के मुद्दे में सच्चाई सामने आनी चाहिए. हम भी वही जानना चाहते हैं.
पासवान का मानना है कि हर आदमी जो भ्रष्टाचार के मामले में फंसता है तो यही कहता है कि यह राजनीति से प्रेरित है. कानून अपना काम करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है वह कोई पॉलिटिकल पार्टी तो नहीं. सुप्रीम कोर्ट क्या राजनीति से प्रेरित है . जांच हो रही है. नीतीश ने भी कहा है कि जांच होनी चाहिए. सच सामने आना चाहिए. नैतिकता का तकाजा है. सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने कहा कि जांच होनी चाहिए. क्यों बयानबाजी कर रहे हैं लालू यादव. नीतीश ने भी जांच के लिए कहा था अगर ऐसी बात है तो जांच होनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का कहना है कि जो इनकम टैक्स की रेड लालू के परिवार पर बेनामी संपत्ति मामले पर हुए हैं उससे लालू घबरा क्यों रहे हैं. सच्चाई सामने आनी चाहिए. नीतीश कुमार ने भी खुद कहा है कि जांच होनी चाहिए. उनके बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी बोला है कि इस पूरे मामले की जांच हो जाए. अब जांच हो रही है तो उनको इसका सामना करना चाहिए.
रांची में वेंकैया नायडू ने भी साधा लालू पर निशाना
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज रांची में चितंबरम और लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई और आईटी रेड पर अपनी प्रितिक्रिया देते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा.
वेंकैया के मुताबिक लालू प्रसाद पहले से आरोपी हैं वे जेल गए और बेल पर हैं. वेंकैया नायडू ने इस मौके पर प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाये जाने कि अटकलों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार चाहती है की सर्वसम्मति से राय बनाई जाये और इस मामले में समय आने पर फैसला भी ले लिया जायेगा.
वेंकैया नायडू ने झारखंड को सूचना एवं प्रसारण के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने की भी घोषणा की. नायडू ने कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए अब झारखंड में 24 घंटे दूरदर्शन की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को शहरी विकास के लिए विभिन्न मद में 278.36 करोड़ रुपए का सर्टिफिकेट भी सौंपा. यह पैसा भारत सरकार ने स्वीकृत कर दिया है. नायडू ने स्मार्ट सिटी, अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम, हाउसिंग फॉर ऑल जैसे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया.
उन्होंने कहा कि देश के तेजी से बढ़ रहे पांच राज्यों में झारखंड भी शामिल है. इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्त घोषित किए गए चास, जमशेदपुर, मानगो, खूंटी, बुंडू, लोहरदगा शहर को ओडीएफ का सर्टिफिकेट भी सौंपा गया. इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने अधिकारियों के साथ शहरी विकास की योजनाओं की समीक्षा की.