scorecardresearch
 

हेडली के बाद भी गुनाह कबूलने को तैयार नहीं राणा

मुम्बई हमलों की साजिश में शामिल होने के आरोपी पाकिस्तानी कनाडाई संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा खुद को दोषी नहीं मानने के रुख पर कायम है और वह अदालती कार्यवाही का सामना करने को तैयार है.

Advertisement
X

मुम्बई हमलों की साजिश में शामिल होने के आरोपी पाकिस्तानी कनाडाई संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा खुद को दोषी नहीं मानने के रुख पर कायम है और वह अदालती कार्यवाही का सामना करने को तैयार है.

Advertisement

राणा के वकील ने आज इस आशय की जानकारी दी.

नारंगी कपड़े पहने राणा को अपने मामले से जुड़ी संवेदनशील सूचनाओं पर विचार-विमर्श के लिये मुकदमे से पूर्व बातचीत के वास्ते यहां अमेरिकी अदालत में पेश किया गया. इलिनॉय की जिला अदालत के जज हैरी लीनेनवेबर के सामने हुई सुनवाई के दौरान शिकागो में अमेरिकी अटॉर्नी पैट्रिक फिट्जगेराल्ड भी मौजूद थे.

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में राणा के वकील पैट्रिक ब्लेगन ने कहा कि उनका मुवक्किल खुद को दोषी नहीं मानने के अपने रुख पर कायम है और वह अदालत की कार्यवाही का सामना करने को तैयार है.

ब्लेगन ने कहा कि वह राणा के अलावा मामले के एक अन्य अभियुक्त डेविड कोलमैन हेडली के जुर्म का इकबाल करने पर आश्चर्यचकित नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement