रांची की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने रेप के एक मामले में 20 दिनों में सज़ा सुना दी. दो साल पहले रांची की एक छात्रा को अगवा करके उसे हरियाणा ले जाकर 15 दिनों तक रेप किया गया था.
मामले का आरोपी एक ऑटो ड्राइवर था. जिसे रांची की महिला फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 20 दिनों के अंदर सुनवाई करके दस साल क़ैद की सज़ा सुना दी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली गैंगरेप मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर ने कहा था कि देश के हर राज्य के हर जिले में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाना चाहिए और महिलाओं से जुड़े मामलों का जल्दी से जल्दी निपटारा होना चाहिए.