scorecardresearch
 

रंजीता के आरोपों में दम, कौशिक की सेवायें दोबारा नहीं लेंगे: हॉकी इंडिया

महिला हाकी सेक्स स्कैंडल में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए हाकी इंडिया ने आज पूर्व कोच एम के कौशिक और वीडियोग्राफर बासवराजा की भविष्य में कभी सेवायें नहीं लेने का ऐलान किया. हाकी इंडिया ने रंजीता देवी के आरोपों को दमदार बताते हुए कहा कि जांच समिति ने यौन उत्पीड़न के तहत मामले की जांच करने का सुझाव दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

महिला हाकी सेक्स स्कैंडल में कड़ा रूख अख्तियार करते हुए हाकी इंडिया ने आज पूर्व कोच एम के कौशिक और वीडियोग्राफर बासवराजा की भविष्य में कभी सेवायें नहीं लेने का ऐलान किया. हाकी इंडिया ने रंजीता देवी के आरोपों को दमदार बताते हुए कहा कि जांच समिति ने यौन उत्पीड़न के तहत मामले की जांच करने का सुझाव दिया है.

हाकी इंडिया के महासचिव एन के बत्रा ने आज इस मसले पर पांच सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए पत्रकारों से कहा,‘‘ हाकी इंडिया ने भविष्य में एम के कौशिक और बासवराजा की सेवायें नहीं लेने का फैसला किया है.’
उन्होंने कहा,‘‘ खिलाड़ी टी रंजीता देवी की लिखित शिकायत में हमें दम लगा जिसने कौशिक के बारे में स्पष्ट आरोप लगाये हैं. एक कोच का खिलाड़ी से ये यह पूछना कि क्या तुम सेक्स करती हो, गंभीर मसला है. हमने मामले को आगे तक ले जाने का फैसला किया है.’’ उन्होंने कहा कि मामले की प्रारंभिक रिपोर्ट खेल सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, डीजी साइ, आईओए अध्यक्ष और रेलवे को भी भेजी गई है.

Advertisement

बत्रा ने कहा,‘‘ समिति ने सुझाव दिया है कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामले में विशाखा मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए आगे कार्रवाई की जाये. यह कार्रवाई खेल मंत्रालय या साइ ही कर सकता है क्योंकि दोनों उनके कर्मचारी है.’ उन्होंने कहा,‘‘ दिल्ली पुलिस भी स्वत: संज्ञान लेकर इस रिपोर्ट को एफआईआर मानकर कार्रवाई कर सकती है. यही वजह है कि हमने पुलिस कमिश्नर को भी रिपोर्ट भेजी है.’{mospagebreak}
बत्रा ने कहा,‘‘ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत कार्रवाई पुलिस ही कर सकती है. हम खेल मंत्रालय से भी अनुरोध करेंगे कि मामले की पुलिस जांच कराई जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटनायें दोबारा ना होने पाये.’ यह पूछने पर कि क्या बाकी खिलाड़ियों ने वाकई अपनी मर्जी से रंजीता के समर्थन में शिकायत पर हस्ताक्षर किये हैं.
बत्रा ने कहा,‘‘ मैने कप्तान सुरिंदर कौर से बात की है जिसने कहा है कि सभी खिलाड़ी रंजीता के साथ हैं.’ उन्होंने कहा कि समिति में इस निष्कर्ष को लेकर कोई मतभेद नहीं था और पांचों सदस्यों ने इस पर हस्ताक्षर किये हैं.

यह पूछने पर कि क्या वह मानते हैं कि कौशिक इस मामले में कसूरवार है, उन्होंने कहा,‘‘ हम कोई निष्कर्ष देना नहीं चाहते. मामले की जांच चल रही है. लेकिन एक लड़की से इस तरह की अश्लील बात करना निश्चित तौर पर गंभीर मसला है.’ बत्रा ने यह भी कहा कि उन्होंने बासवराज के मामले पर दोनों सहायक कोचों वासु थपलियाल और खालिद मोदी से बात की है जिन्होंने तस्वीरें इस वीडियोग्राफर की ही होने की पुष्टि की.{mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘ दोनों सहायक कोचों ने मुझे खुद बताया कि ये तस्वीरें बासवराजा ने खींची थी और उन्हें दिखाई भी.’
हाकी इंडिया ने मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था जिसने कल अपनी रिपोर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण को सौंपी. राजीव मेहता की अध्यक्षता वाली समिति में ओलंपियन जफर इकबाल, अजितपाल सिंह, सुदर्शन पाठक और अनुपम गुलाटी सदस्य थे.

कौशिक ने गुरूवार को अपना इस्तीफा हाकी इंडिया की अध्यक्ष विद्या स्टोक्स को सौंप दिया. खुद को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें साजिश का शिकार बनाया जा रहा है.

हाकी इंडिया ने वीडियोग्राफर बासवराजा को भी बख्रास्त कर दिया था जिसकी टीम के कनाडा और चीन दौरे के समय एक कॉलगर्ल के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें एक गुमनाम ईमेल के जरिये हाकी इंडिया को भेजी गई थी.

बत्रा ने बताया कि 21 जुलाई को जांच समिति की पहली बैठक में रंजीता, कौशिक, थपलियाल और मोदी से बात की गई . सभी ने अपने जवाब उसी दिन लिखित में दे दिये जबकि कौशिक ने ईमेल से जवाब भेजा था.

Advertisement
Advertisement