scorecardresearch
 

रंजीता बहुत संजीदा और विनम्र भक्त: नित्यानंद

स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने कथित रूप से अपने साथ आपत्तिजनक हरकतों वाले वीडियो फुटेज में दिखाई गई अभिनेत्री रंजीता के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए उसे ‘संजीदा और विनम्र भक्त’ करार दिया और कहा कि उस प्रकरण से उसे तथा उसके परिवार को हुए दुख से उन्हें भी तकलीफ पहुंची है.

Advertisement
X

स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने कथित रूप से अपने साथ आपत्तिजनक हरकतों वाले वीडियो फुटेज में दिखाई गई अभिनेत्री रंजीता के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए उसे ‘संजीदा और विनम्र भक्त’ करार दिया और कहा कि उस प्रकरण से उसे तथा उसके परिवार को हुए दुख से उन्हें भी तकलीफ पहुंची है.

Advertisement

हाल में ‘प्रवचन’ देने की छूट पाए नित्यानंद ने ‘यूट्यूब’ पर हुए प्रसारण में कहा ‘जब उस मामले का खुलासा हुआ तो मुझे अपने लिये तकलीफ नहीं हुई लेकिन अपने भक्तों, खासकर रंजीता को हुई पीड़ा से दुख पहुंचा.’

गौरतलब है कि कथित रूप से नित्यानंद को रंजीता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने सम्बन्धी वीडियो फुटेज के टेलीविजन चैनलों पर प्रसारण के बाद इस स्वयंभू बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था और उन्हें 50 से ज्यादा दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था.

नित्यानंद ने कहा ‘वे लोग चाहे और कुछ भी करते लेकिन उन्हें मेरी भक्त की जिंदगी बर्बाद नहीं करनी चाहिये थी.’ रंजीता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक संजीदा और विनम्र भक्त है और उन्हें उसे तथा उसके परिवार को हुए दुख से तकलीफ पहुंची है. नित्यानंद ने कहा ‘वह एक समर्पित भक्त हैं और उन्होंने संगठन के लिये बहुत काम किया है.’

Advertisement
Advertisement