scorecardresearch
 

राव तथा 29 अन्य नेताओं ने दिया इस्तीफा

तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र के रूख का विरोध करते हुए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और क्षेत्र के 29 अन्य जनप्रतिनिधियों ने पार्टी लाइन से उपर उठते हुए बुधवार रात इस्तीफा दे दिया.

Advertisement
X

तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र के रूख का विरोध करते हुए टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और क्षेत्र के 29 अन्य जनप्रतिनिधियों ने पार्टी लाइन से उपर उठते हुए बुधवार रात इस्तीफा दे दिया.

इस सामूहिक इस्तीफे का नेतृत्व करते हुए राव ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को बुधवार शाम अपना इस्तीफा फैक्स कर दिया. उनके इस्तीफे के तुरंत बाद मेडक से टीआरएस सांसद एम विजयाशांति ने भी इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस, तेदेपा, टीआरएस और प्रजा राज्यम पार्टी के तकरीबन 30 विधायकों ने आज रात अंतिम खबर मिलने तक अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के जना रेड्डी और के दामोदर रेड्डी के साथ बैठक के बाद राव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैने अपना इस्तीफा भेज दिया है. अभी तक 30 और इस्तीफे हुए है.

इससे पहले टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना मामले में केंद्र पर पीछे हटने का आरोप लगाते हुए बुधवार रात घोषणा की थी कि क्षेत्र के सांसद, विधायक और निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस्तीफा दे देंगे और कल से 48 घंटों के बंद का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान से ऐसा लगता है कि तेलंगाना मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान से उन्हें एक बार फिर निराशा हुयी है.

Advertisement
Advertisement