पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ एक लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाए जाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को दावा किया कि इस तरह के आरोपों से पार्टी की सदस्यता में इजाफा ही होगा.
विवादित बयान देने वाले टीएमसी नेताओं की सूची में शामिल होते हुए टीएमसी के जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने दावा किया कि दुष्कर्म और आरोप हमेशा लगते रहेंगे. अपनी पार्टी के लोगों पर लगे आरोपों पर चक्रवर्ती ने मीडियाकर्मियों से कहा, 'दुष्कर्म एक सामाजिक रोग है. यह समाज में होता रहेगा, इसलिए आरोप भी लगते रहेंगे. जितने ज्यादा आरोप लगेंगे, हमारी पार्टी में उतने ही ज्यादा सदस्य बढ़ेंगे.'
उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी जिले में रेल पटरी पर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की का नग्न अवस्था में शव मिला था. इसके एक दिन पहले पीड़िता ट्रैक्टर का किराया न भर पाने के कारण पिट रहे पिता के लिए गांव की कंगारू अदालत में लोगों से रहम की भीख मांग रही थी. गांव की इस अदालत ने उसे किराया भरने के लिए और समय देने से इंकार कर दिया. इसके एक दिन बाद लड़की का शव पटरी पर मिला.
वाम दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि कंगारू अदालत टीएमसी के स्थानीय नेताओं द्वारा लगाई गई थी. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल के.एन.त्रिपाठी के हस्तक्षेप की मांग की है. इस बीच, चक्रवर्ती की टिप्पणी की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता और महिला कार्यकर्ता मिरातुन नाहर ने कड़ी आलोचना की है.