scorecardresearch
 

मौलवी ने पोर्न दिखाकर किया रेप, अब पीडि़तों को मिल रही है धमकी

कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में बच्चियों को पोर्न दिखाकर उनके साथ रेप करने वाले मौलवी द्वारा पीड़‍ित लड़कियों को धमकाए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
गुलजार अहमद
गुलजार अहमद

कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में बच्चियों को पोर्न दिखाकर उनके साथ रेप करने वाले मौलवी द्वारा पीड़‍ित लड़कियों को धमकाए जाने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि मौलवी को 5 लड़कियों के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है और उसपर आऱोप है कि उसने लड़कियों को शिक्षा देने के बहाने उनका शोषण किया.

Advertisement

पुलिस ने गुलजार अहमद को 15 दिनों की हिरासत में रखा है, लेकिन इसके समर्थक पीड़ित लड़कियों को धमका रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. वहीं मौलवी के समर्थक भी सड़कों पर उतर आए हैं.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने इस कथित सूफी दरवेश को 4 लड़कियों से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आरोपी दरवेश का नाम गुलजार अहमद बट है. वह बडगाम में धार्मिक शिक्षा के नाम पर एक शिक्षण संस्थान चलाता है. चारों पीड़ि‍त नाबालिग लड़कियां बट के ही संस्थान में पढ़ाई कर रही थीं. लड़कियों का कहना है कि बट बार-बार उनका यौन शोषण करता था. लड़कियों की संयुक्त शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मौलवी की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उसके कई पुरुष एवं महिला कर्मचारी कैसे इन युवतियों को उसके ‘सेमिनरी’ में फंसाते थे. यह सेमिनरी बड़गाम जिले के खानसाहिब इलाके में स्थित है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उससे पूछताछ जारी है और ऐसी आशंका है पिछले 10 साल के दौरान कई लड़कियां उसके जाल में फंसीं.

Advertisement

सूत्रों ने लड़कियों के बयान के हवाले से बताया था कि इस मौलवी ने आत्मा को शुद्ध करने के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और उसके बाद उनके साथ यौनाचार किया.

Advertisement
Advertisement