दिल्ली के पश्चिम विहार थाने में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अाफताब सिद्दीकी है.
आरोप है कि आफताब ने करीब डेढ़ साल पहले सॉफ्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर एक लड़की का यौन शोषण किया और उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद वह लड़की को लगातार ब्लैकमेल करके उसके साथ यौन शोषण करता रहा. अाफताब कराटे टीचर है और पीड़िता आरोपी की छात्रा थी.
छ: महीने पहले ही पीड़िता की शादी हुई है. आरोपी शादी के बाद भी उसको लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. महिला की शिकायत के बाद आरोपी अाफताब को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आफताब के खिलाफ IPC की धारा 506, 376, 387 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.