केरल के एक विधायक और उसके बेटे पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर केरल पुलिस ने पूर्व मंत्री और जेडी (एस) विधायक थेटायिल और उसके बेटे आदर्श के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि पिछले दो सालों में विधायक और उसके बेटे ने कई बार उसका यौन शोषण किया. विधायक ने वादा किया था कि उसका बेटा उससे शादी करेगा.
महिला को जैसे ही शादी ना करने की साजिश की भनक लगी, उसने सबूत के तौर पर अंतरंग दृश्यों का वीडियो बना लिया. महिला ने पुलिस को वीडियो क्लिप्स सौंप दिए हैं.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आदर्श ने उसके साथ शादी का वादा किया था, इसलिए उसने शारीरिक संबध बनाए. इसके बाद उसे विधायक के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और ऐसा ना करने पर आदर्श से शादी तोड़ने की धमकी दी जाती थी.
बाद में जब पीड़ित महिला को पता चला कि आदर्श कहीं और शादी की तैयारी में है तो उसने मामले का पर्दाफाश करने के लिए अपने बेडरूम में वेब कैमरा लगाकर विधायक और उसके बेटे के साथ अंतरंग दृश्यों का वीडियो बना लिया.
पुलिस ने विधायक थेटायिल और उसके बेटे आदर्श के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि जब केरल में एलडीएफ की सरकार थी तब थेटायिल ट्रांसपोर्ट मंत्री थे.