scorecardresearch
 

विदेशी ने शादी का झांसा देकर हरियाणा की महिला से किया रेप, गिरफ्तार

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन में एक डच नागरिक पर हरियाणा की एक महिला से रेप का केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी 43 वर्षीय पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से महिला की दोस्‍ती इंटरनेट और फोन के द्वारा हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आए.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पुलिस स्‍टेशन में एक डच नागरिक पर हरियाणा की एक महिला से रेप का केस दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी 43 वर्षीय पीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से महिला की दोस्‍ती इंटरनेट और फोन के द्वारा हुई थी, जिसके बाद दोनों करीब आए. महिला का कहना है‍ कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला अब प्रेग्‍नेंट है.

Advertisement

बेंगलुरु नॉर्थ-ईस्‍ट के डीसीपी विकास कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 9:30 बजे महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह गुड़गांव में रहती है और पीटर से उसकी दोस्‍ती इंटरनेट और फोन पर बातचीत के दौरान हुई थी. महिला ने बताया कि वह पीटर को जनवरी 2014 से जानती है.

इंटरनेट, दोस्‍ती और धोखा
महिला ने बताया कि पीटर से इंटरनेट और फोन पर दोस्‍ती होने के बाद पीटर ने उसे बेंगलुरु बुलाया. महिला बेंगलुरु पहुंची और फिर दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान ही दोनों के रिश्‍तों में निकटता बढ़ी और रिश्‍ता शारीरिक संबंधों तक पहुंचा. महिला का आरोप है कि पीटर ने उससे कहा कि वह शादीशुदा है, लेकिन पत्‍नी से अलग हो चुका है. पीटर ने कहा कि वह उससे शादी करेगा.

Advertisement

बताया जाता है कि इस बीच महिला प्रेग्‍नेंट हो गई और जब उसने यह बात आरोपी पीटर को बताई तो उसने बच्‍चा गिराने को कहा. महिला इसके लिए राजी नहीं हुई और इसी के साथ उसे पीटर पर शक भी हुआ. बाद में छानबीन करने पर पता चला कि वह अभी भी अपनी पत्‍नी के साथ रिश्‍तों में ह. हॉलैंड में पीटर की एक 10 साल की बेटी भी है.

पुलिस ने बताया कि पीटर की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई में दूतावास को जानकारी दे दी गई है. महिला के आरोपों की जांच की जा रही है. महिला बीते 8-9 वर्षों में कई कंपनियों में काम कर चुकी है. इस दौरान वह काम के सिलसिले में अमेरिका भी जा चुकी है. पीटर पर आईपीसी की धारा 376 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement