नई दिल्ली में 16 दिसबंर को चलती बस में हुए गैंगरेप और उसके खिलाफ प्रदर्शन के बाद भारत में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर जबर्दस्त बहस हुई. देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए एंटी रेप लॉ को भी मंजूरी दी गई. मगर आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2013 के लागू होने के बावजूद देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
असम में नाबालिग से गैंगरेप
असम के बारपेटा जिले के सुहाबिल दलानी इलाके में युवकों के एक समूह ने 15 साल की एक नाबालिग से कथित तौर पर गैंगरेप किया. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. पीड़िता के रिश्तेदारों की ओर से 20 जून को दर्ज करायी प्राथमिकी के मुताबिक, सैफुल इस्लाम नाम के एक शख्स ने युवकों के एक समूह के साथ मिलकर लड़की के मुंह पर एक कपड़ा बांधकर उसे उस वक्त अगवा कर लिया जब वह 17 जून की रात अपने घर से बाहर आ रही थी.
प्राथमिकी में कहा गया कि पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए युवकों ने उससे उस वक्त तक बलात्कार किया जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी. इसके बाद उन लोगों ने उसे उसके घर के पास छोड़ दिया. लड़की को अगली सुबह बेहोश हालत में पाया गया.
वर्धमान में लड़की से गैंगरेप
पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के एक गांव में 18 वर्षीय एक लड़की से तीन अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया.
पुलिस अधीक्षक एस.एम.एच. मिर्जा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात लड़की जमालपुर गांव के आदिवासीपाड़ा में घर में मां से झगड़ा होने के बाद निकल गयी थी. कटवा रोड पर पटौली में एक मत्स्य पालन फार्म के तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया. बाद में तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता की मां ने मंगलवार सुबह पुरबास्थली पुलिस थाना में एक शिकायत दर्ज करायी. घटना के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गयी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुरदासपुर में नाबालिग लड़की से बलात्कार, युवक गिरफ्तार
पंजाब में गुरदासपुर के घोमान इलाके के मोकाल गांव में एक नाबालिग दलित लड़की से कथित बलात्कार मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
14 वर्षीय लड़की के पिता कश्मीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक युवक ने पीड़िता का 22 जून को अपहरण किया और फिर उससे बलात्कार किया. युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है.
पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद आरोपी को मंगलवार सुबह कांडिला गांव से गिरफ्तार किया गया और लड़की को बरामद कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पलवल में महिला के साथ दुराचार, मुकदमा दर्ज
हरियाणा के पलवल में हसनपुर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ कथित रूप से दुराचार करने के मामले में एक व्यक्ति और उसी महिला को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 2 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला की चिकित्सीय जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है.सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपियों को अभी तक तक गिरफ्तार नही किया जा सका है.