scorecardresearch
 

रेप भारत में कम, INDIA में ज्‍यादा: मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बलात्कार की बढती घटनाओं पर अजीबो गरीब बयान दिया है. सिल्चर में एक सभा के दौरान उन्होने इन घटनाओं की वजह पश्चिमी सभ्यता का असर करार दे दिया.

Advertisement
X
मोहन भागवत
मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बलात्कार की बढती घटनाओं पर अजीबो गरीब बयान दिया है. सिल्चर में एक सभा के दौरान उन्होने इन घटनाओं की वजह पश्चिमी सभ्यता का असर करार दे दिया.

Advertisement

मोहन भागवत का कहना था कि ये भारत और इंडिया का असर है. उनका कहना है कि शहरों में इस तरह की घटनाएं ज्यादा होती हैं क्योकि वहां के लोगों पर पश्चिमी सभ्यता का असर है. भागवत के मुताबिक भारत में ऐसी घटनाए नहीं होती हैं.

इससे पहले मोहन भागवत ने चीन को भारत के लिए खतरा बताया था. उन्होंने कहा कि भारत के चारों ओर जिस तरह चीन अपना प्रभाव बढ़ा रहा है उससे एक बार फिर खतरा बढ़ रहा है.

भागवत ने चीन के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश से खतरा बताते हुए कहा कि डॉ. हेगडेवार ने शुरू से चीन से भारत को खतरा बताया था, लेकिन तब उन्हें युद्धखोर बताया गया और चीन के हमले के बाद ही सरकार नींद से जागी.

सर संघचालक ने रीटेल में एफडीआई को गलत करार देते हुए कहा कि वॉलमार्ट को अमेरिका के लोगों ने खारिज कर दिया है और हमारी सरकार एफडीआई के बहाने उसे बुला रही है, जबकि स्वदेशी कंपनियों के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement