दिल्ली के जंतर मंतर पर आम प्रदर्शनकारियों के बीच चिलचिलाती गर्मी में तीन लड़कियां भी प्रदर्शन पर बैठी हैं. 10 मई यानी पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठी ये तीनों लड़कियां रेप पीड़िता हैं और इच्छामृत्यु की मांग कर रही हैं.
न्याय से खो चुकी हैं उम्मीद
दरअसल इन तीनों लड़कियों से रेप करने वाले सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है और इन्हें न्याय की अब कोई उम्मीद नजर नहीं आती है. पीड़िताओं का कहना है कि अगर देश का कानून उनके अपराधियों को सजा नहीं दे सकता तो उन्हें इच्छा मृत्यु का अधिकार दिया जाए, जिसकी मांग वो महामहीम राष्ट्रपति से भी ज्ञापन के जरिए कर रहीं हैं.
अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पीड़िताओं की मांग है कि आरोपियों की जमानत रद्द की जाए और जल्द से जल्द सुनवाई हो ताकि उन्हें न्याय मिल सके. उन्होंने आरोप लगाया कि तीनों के केस में जांच अधिकारी ने रिश्वत भी ली और इन मामलों में लिप्त अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किए जाने की मांग भी कर रही हैं.
पुलिस ने आरोप किए खारिज
पुलिस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने अपना काम किया है. पुलिस का कहना है की तीनों मामलों में कानून ने ही अपना काम किया गया है और आरोपियों को जमानत मिलना या न मिलना अदालत के दायरे में आता है.