देश में रेप की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. गोवा में एक बार फिर एक विदेशी महिला के साथ दरिंदगी की घटना ने सनसनी फैला दी है. राज्य पुलिस ने विदेशी महिला के साथ बलात्कार के आरोप में एक योग प्रशिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, घटना राज्य के एक गांव अंजुना की है. आरोपी की पत्नी पर पुलिस ने पीड़िता को धमकाने का मामला भी दर्ज किया है. विदेशी महिला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक , इलाहाबाद के रहने वाले प्रतीक अग्रवाल (35) ने पिछले साल अक्टूबर में पीड़िता की सहमति के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई. प्रतीक सिओलिम में एक योग स्कूल चलाते हैं.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ित महिला ने दावा किया है कि उसे आरोपी की पत्नी ने देश छोड़ने की धमकी भी दी थी.
- इनपुट IANS