गुजरात के वड़ोदरा में एक मेडिकल स्टूडेंट से उसके सीनियर ने दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि लड़की वड़ोदरा के एक मेडिकल कॉलेज में दूसरे वर्ष की छात्रा है. वहीं आरोपी अंतिम वर्ष का छात्र है और वह इंटर्नशिप कर रहा था. आरोपी ने कॉलेज की छत पर ही अपनी जूनियर का रेप किया.
बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई कर रही है. उसकी उम्र करीब 20 वर्ष है. पिछले अप्रैल में लड़की का परिचय आरोपी निर्भय प्रकाश चंद्र जोशी से हुआ था. वह मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहा था और वह भी कॉलेज के छात्रावास में रहता था. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हो गई.
सीनियर समझ लड़की ने की थी दोस्ती
बताया जाता है कि लड़का सीनियर था, इसलिए पढ़ाई में मदद करेगा, ऐसा सोच कर लड़की ने उससे दोस्ती जारी रखी थी. इसके बाद लड़के ने लड़की से कई बार अश्लील डिमांड की थी. लेकिन उसने पूरी न करने पर लड़के ने दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इस बात से लड़की परेशान हो गई. लड़की ने सारी ऑडियो क्लिप डिलीट करने का आग्रह अपने सीनियर से किया.
ये भी पढ़ें : UP: भतीजी से रेप का लिया बदला, आरोपी की बहन से किया दुष्कर्म
ऑडियो क्लिप डिलीट करने बुलाया था छत पर
आरोपी ने अपनी जूनियर को सारे ऑडियो क्लिप वापस लेने के लिए और उसे डिलीट करने की बात कह उसे कॉलेज की छत पर बुआया था. 15मार्च को दोनों ने रिकॉर्डिंग डिलीट करने के लिए मीटिंग रखी. करीब बारह बजे निर्भय ने लड़की को कॉलेज की छत पर बुलाया. यहां निर्भय ने अकेलेपन का फायदा उठाकर लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.
इस घटना के दूसरे दिन सुबह लड़की गोरवा थाने पहुंची. मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.