ओडिशा के जाजपुर जिले में एक विवाहिता से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार और हाल में जमानत पर रिहा एक व्यक्ति ने कथित रूप से पीड़िता की सास की हत्या कर दी है.
पुलिस ने बताया कि बलात्कार आरोपी नीलू स्वैन ने बदला लेने के लिए 50 वर्षीय सुमित्रा लेंका की हत्या कर दी. मृतक महिला जिले के सानसुअरा गांव में एक आंगनवाड़ी सहायक के रूप में कार्यरत थी.
पुलिस के अनुसार स्वैन ने दो वर्ष पहले सुमित्रा की बहू से बलात्कार किया था. उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. आरोपी बिचौलिये के जरिये पीड़िता के परिवार पर मामले को वापस लेने और सुलह के लिए दबाव डाल रहा था. इसे सुमित्रा जोरदार ढंग से खारिज कर रही थी.
सवैन गत सप्ताह जमानत पर रिहा हुआ था. पुलिस ने बताया कि गत सोमवार को उसने सुमित्रा पर तेज हथियार से हमला किया जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए तलाश जारी है.