scorecardresearch
 

मुंबई गैंगरेप: लड़की ने मांगी दरिंदों के लिए उम्रकैद, TV पर देख रही है सारा अपडेट

मुंबई गैंगरेप की शिकार 22 साल की लड़की ने सभी दरिंदों के लिए उम्रकैद की मांग की है. मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती ट्रेनी फोटो पत्रकार की हालत अब स्थिर है.

Advertisement
X
मुंबई गैंगरेप
मुंबई गैंगरेप

मुंबई गैंगरेप की शिकार 22 साल की लड़की ने सभी दरिंदों के लिए उम्रकैद की मांग की है. मुंबई के जसलोक अस्पताल में भर्ती ट्रेनी फोटो पत्रकार की हालत अब स्थिर है.

Advertisement

घटना के बाद भी वह मीडिया में ही काम करना चाहती है. अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, लड़की ने अपनी मां से कहा, 'मुंबई या देश में किसी लड़की के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है. जिस अपमान और उत्पीड़न से मैं गुजरी हूं, उम्रकैद से कम कोई सजा मेरा दर्द कम नहीं कर सकेगी.'

बहुत हिम्मती है लड़की
लड़की के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि घटना के बाद भी वह 'जबर्दस्त हिम्मत' दिखा रही है. वह चौकस है और मामले की सारी अपडेट टीवी पर देख रही है.

पढ़ें कथित नाबालिग आरोपी के बारे में, जिसे सब कहते थे 'रात का बादशाह'

सूत्र ने बताया कि वह अब भी अपना प्रोजेक्ट पूरा करना चाहती है. उसने कहा है कि वह असाइनमेंट पूरा करने वापस जाएगी. वह मैगजीन के साथ साढ़े तीन महीनों से इंटर्न के तौर पर काम कर रही थी. सू्त्र के मुताबिक, पहली बेहद मुश्किल रात के बाद शुक्रवार सुबह लड़की ने पहली बार चाय पी.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार शाम लड़की का सुनसान शक्ति मिल में पांच लोगों ने गैंगरेप किया था. आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement