भारत छोड़ो आंदोलन की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी के कुछ दुर्लभ फोटो की नीलामी होगी.
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण इस घटना की पूर्व संध्या पर लिए गए इन फोटो पर सात अगस्त अंकित है. इनमें गांधी को एक अनौपचारिक सभा में दिखाया गया है.
ये फोटो जयंत लालन ने लिए थे. बॉनहेम्स इन फोटो की पांच अक्तूबर को नीलामी करेगी. इस संग्रह में जवाहरलाल नेहरू के दो फोटो भी शामिल हैं.