दिल्ली में डेंगू बेलगाम होने लगा है और कॉमनवेल्थ के गड्ढे हैं कि भरने का नाम नहीं ले रहे. अब राष्ट्रपति भवन भी इसकी चपेट में है. राष्ट्रपति भवन से 4 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. दहशत में लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है.
एक तरफ डेंगू का बढ़ता खतरा और दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही, ऐसे में दिल्ली के मेयर जब जामिया नगर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
दिल्ली में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तीन सौ पार कर चुका है. राष्ट्रपति भवन परिसर में ही डेंगू के चार मरीज पाए गए हैं और चौबीस घंटे में 24 नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं.
अब तक एक की मौत हो चुकी है. लेकिन दिल्ली सरकार कहती है मामला उनसे नहीं एमसीडी से जुड़ा है. अब सरकार जब जागेगी तब जागेगी. फिलहाल तो जवाहदेही ही नहीं तय हो पा रही. लेकिन तबतक सावधानी आम लोगों को खुद ही बरतनी होगी और इस तीन सूत्री फॉर्मूले पर अमल करना होगा.