scorecardresearch
 

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार से खुश है संघ

आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैध ने बयान जारी कर कहा है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस पार्टी की झूठ और तथ्यहीन दुष्प्रचार की असलियत सबके सामने खोल कर रख दी है. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि या तो वह अपने विवादित बयान पर माफी मांगे या फिर ट्रायल फेस करें.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने राहुल गांधी को महात्मा गांधी की हत्या पर दिए गये विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार का स्वागत किया है. बता दें कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सोनाले में बीती छह मार्च को एक चुनावी रैली में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधीजी की हत्या की थी. इसके बाद संघ की भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था.

आरएसएस के प्रवक्ता मनमोहन वैध ने बयान जारी कर कहा है कि देश की सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस पार्टी की झूठ और तथ्यहीन दुष्प्रचार की असलियत सबके सामने खोल कर रख दी है. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा कि या तो वह अपने विवादित बयान पर माफी मांगे या फिर ट्रायल फेस करें . कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, 'अगर आप माफी नहीं मांगते हैं तो आपको ट्रायल फेस करना ही होगा.'

Advertisement

इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में बोलते हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने गांधीजी को मारा और आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को मारा, इन दोनों बातों में बहुत फर्क है. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई हो रही थी तो राहुल गांधी ने अपने खिलाफ महाराष्ट्र की एक निचली अदालत चल रहे आपराधिक मानहानि से जुड़े एक मामले को रद्द करने की मांग की है. मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

राहुल गांधी को कोर्ट की फटकार के बाद संघ को लगता है कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को आरएसएस से जोड़कर विरोधी हमेशा महात्मा गांधी के लिए संघ को दोषी ठहराते रहे हैं, उनकी बोलती बंद हो जायेगी. इन सब के बावजूद संघ शायद इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि नाथूराम गोडसे संघ का स्वंयसवेक रहा है.

Advertisement
Advertisement