महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 3 साल के तेंदुए के जाल में फंसने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. रत्नागिरी के राजापुर
इलाके में तेंदुआ अचानक जाल में फंस गया.
सुबह जब गांव वालों की नजर तेंदुए पर गई तो मामले का पता चला. गांव
वालों ने तेंदुए के फंसने की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदुए को
कड़ी मशक्कत के बाद आजाद कराया.
तेंदुआ नर जाट प्रजाति का था. दरअसल, इस इलाके में पिछले दो महीनों से तेंदुए
का आतंक है. आस-पास के इलाके में लंबे वक्त से तेंदुए का आतंक था. वन अधिकारियों ने जब तेंदुए को पकड़ लिया तब
गांव वालों ने चैन की सांस ली.