scorecardresearch
 

रतुल पुरी को झटका, चार दिन के लिए और रहेंगे ईडी की हिरासत में

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. 354 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में रतुल पुरी की हिरासत चार दिन के लिए और बढ़ाई गई है.

Advertisement
X
रातुल पुरी की फाइल फोटो
रातुल पुरी की फाइल फोटो

Advertisement

  • रतुल पुरी की ईडी कस्टडी बढ़ी
  • 354 करोड़ के घोटाले का है आरोप
  • अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रिश्वत लेने का आरोप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 354 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में रतुल पुरी की हिरासत चार दिन के लिए और बढ़ा दी गई है.

रतुल पूरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 दिन की ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) कस्टडी में भेजा है. रतुल पुरी को बैंकिंग फ्रॉड केस में 20 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. अगस्ता वेस्टलैंड मामले में रतुल पुरी को अग्रिम जमानत मिली हुई है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक रतुल पुरी के खिलाफ शनिवार को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. ये मामला सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ रुपये की चपत लगाने से जुड़ा है.

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड में रिश्वत लेने का आरोप

रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांच के घेरे में हैं. रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का उपयोग रिश्वत की रकम लेने के लिए किया गया. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है.

रतुल पुरी का छिपाया गया नाम

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने 12 वीवीआईपी हेलि‍कॉप्टरों की खरीद के लिए एंग्लो-इतालवी कंपनी अगस्ता-वेस्टलैंड के साथ करार किया गया था. यह करार साल 2010 में 3 हजार 600 करोड़ रुपये का था, लेकिन जनवरी 2014 में भारत सरकार ने इस करार को रद्द कर दिया था.

आरोप है कि इस करार में 360 करोड़ रुपये का कमीशन दिया गया था. इस मामले में रतुल पुरी का भी नाम सामने आया था. लेकिन हालांकि इस केस में आरोपी से सरकारी गवाह बने राजीव सक्सेना ने पूछताछ में रतुल पुरी का नाम छिपा लिया था.

Advertisement
Advertisement