scorecardresearch
 

कंधार कांड का संदिग्‍ध रऊफ चिली में गिरफ्तार

इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के अपहरण मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी होने के संदिग्ध एक व्यक्ति को चिली में हिरासत में लिया गया है और सीबीआई जल्द ही इस बात की पुष्टि करने के लिए अपना एक दल दक्षिण अफ्रीकी देश भेजेगी कि क्या यह वही व्यक्ति है जो इस देश में वांछित है.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के अपहरण मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी होने के संदिग्ध एक व्यक्ति को चिली में हिरासत में लिया गया है और सीबीआई जल्द ही इस बात की पुष्टि करने के लिए अपना एक दल दक्षिण अफ्रीकी देश भेजेगी कि क्या यह वही व्यक्ति है जो इस देश में वांछित है.

सरकार और जांच एजेंसी में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि चिली पुलिस ने सीबीआई को सूचित किया है कि उन्होंने अब्दुल रऊफ नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी लंबित था.

सूत्रों ने बताया कि चिली पुलिस ने पुष्टि के लिए उसकी अंगुली का निशान भी भेजा है, लेकिन सीबीआई ने अपनी असमर्थता जताई है क्योंकि जांच एजेंसी के पास न तो रऊफ की तस्वीर है और न ही उसकी अंगुली के निशान हैं.

Advertisement

जांच एजेंसी का एक दल जल्द ही चिली जाएगा ताकि उसकी पहचान का पता लगाने के साथ-साथ उससे पूछताछ की जा सके. इस संबंध में कुछ पाश्चात्य खुफिया एजेंसियों से भी मदद लिए जाने की उम्मीद है.

सीबीआई द्वारा वांछित अब्दुल रउफ जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार है और 24 दिसंबर 1999 को एयर इंडिया के विमान के अपहरण के मामले में मुख्य षड्यंत्रकारियों में से एक था.

मसूद अजहर उन तीन आतंकवादियों में शामिल था जिसे विमान और उसमें सवार 160 यात्रियों को छुड़ाने के बदले में रिहा किया गया था. इन लोगों को अपहर्ताओं से कंधार में आठ दिन की बातचीत के बाद रिहा किया गया था.

Advertisement
Advertisement