scorecardresearch
 

अंबाला में बना रावण का सबसे ऊंचा पुतला

हरियाणा के अंबाला में रावण का एक सौ अस्सी फुट ऊंचा पुतला बनाया गया है.

Advertisement
X

हरियाणा के अंबाला में रावण का एक सौ अस्सी फुट ऊंचा पुतला बनाया गया है.
इसे बनाने में करीब पचास लोगों की नौ महीने की दिन रात मेहनत और 10 लाख रुपये का ख़र्च किए, तब जाकर तैयार हुआ है रावण का ये पुतला. 35 क्विंटल बांस की मदद से तैयार किए गए इस पुतले के दहन के लिए आतिशबाजी भी तमिलनाडु के शिवकाशी से खास तौर पर मंगाई गई है.
इतने बड़े पुतले को खड़ा करना भी आसान नहीं था. एक क्रेन की मदद और कड़ी मशक्कत के बाद इसे खड़ा किया गया. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे ऊंचा रावण है.
रावण के इस पुतले को तैयार किया है आगरा से आए मुस्लिम कारीगरों ने, लिहाजा रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का ही नहीं बल्‍कि सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी सबूत होगा.

Advertisement
Advertisement