पुलिस ने राजधानी देहरादून के जाखन इलाके के एक होटल में शनिवार देर रात छापा मारकर वहां ‘रेव पार्टी’ कर रहे 14 लड़कियों सहित 34 युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है.
देहरादून की पुलिस क्षेत्रधिकारी ममता वोहरा ने बताया कि युवाओं द्वारा होटल में रेव पार्टी करने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा और नशे में धुत होकर नाच रहे 20 लड़कों और 14 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि सभी लोगों पर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फिलहाल उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है. ममता ने बताया कि मौके से शराब की बोतलें और ड्रग्स की भी कुछ मात्रा मिली है. हांलांकि, उनमें से कितने युवक युवतियों ने एल्कोहल या ड्रग्स का सेवन किया था यह जानने के लिये सभी के खून के नमूने लेकर उन्हें टेस्ट के लिये भेजा गया है.
ममता ने बताया कि जिन युवाओं के खून के जांच ‘पाजिटिव’ आयेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शामिल ज्यादातर युवा देहरादून के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र हैं, जबकि कुछ युवा दिल्ली से पार्टी में शरीक होने यहां आये थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और रेव पार्टी के आयोजकों सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जायेगी.