पुलिस ने हैदराबाद के बाहरी इलाके में चल रही एक रेव पार्टी का भांडाफोड़ किया है. रेव पार्टी से 14 लड़कियों सहित 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि रेव पार्टी में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था.
सूत्रों के मुताबिक साइबराबाद पुलिस ने समीरपेट के नजदीक शनिवार देर रात एक पॉल्ट्री फॉर्म पर छापा मारा. यहां रेप पार्टी चल रही थी जिसमें कई लड़कियां न्यूड डांस कर रही थीं. पार्टी में मौजूद लड़के-लड़कियां ड्रग्स के नशे में चूर थे.
पुलिस ने मौके से 14 लड़कियों और 12 लड़कों को गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन जारी है कि पार्टी आयोजित करने वाले गिरोह में किन लोगों का हाथ है.
गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के बाद रेव पार्टी का कल्चर हैदराबाद में भी पनप रहा है. बीते फरवरी में ही समीरपेट में ऐसी ही रेव पार्टी का भांडाफोड़ हुआ था जिसमें 10 महिलाओं सहित 41 लोग गिरफ्तार किए गए थे.
सूत्र बताते हैं कि वीकेंड के मौके पर ऐसी पार्टियां आयोजित की जाती हैं. कहा जा रहा है कि ऐसी पार्टियों के आयोजन में पुलिस और राजनेताओं की मिलीभगत भी होती है.