इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के वकील महमूद एम. आब्दी ने माफिया सरगना रवी पुजारा से जान की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आब्दी ने मुंबई के उपनगरीय इलाके ओशिवारा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर अपने और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा की मांग भी की है. आब्दी इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
जानकारी के मुताबिक, अब्दी ने अपनी शिकायत में कहा है कि रविवार को उनके पास कथित तौर पर रवी पुजारा का फोन आया. उसने कहा कि वह आस्ट्रेलिया से बोल रहा है. उसने पूछा कि वह मोदी का बचाव क्यों कर रहे हैं.
तहरीर के मुताबिक, अब्दी ने कहा, 'मैंने उसे बताया कि मैं मोदी के कानूनी सलाहकार के तौर पर सिर्फ अपना काम कर रहा हूं. फोन करने वाले ने कहा कि वह बेंगलुरू में एक वकील की हत्या करवा चुका है.'
पुजारा ने फोन पर अब्दी से कहा कि वह ललित मोदी मामले से दूर रहें, अन्यथा उनको और उनके परिवार वालों को नुकसान पहुंच सकता है. उसने एक फोन नंबर लिखने के लिए कहा, लेकिन ड्राइविंग करने की वजह से उन्होंने मना कर दिया.
इसके बाद पुजारा ने आब्दी को फिर से फोन करने की बात कही. ललित मोदी ने ट्वीट करके कहा है, 'अब मेरे वकील को भी धमकी दी जाने लगी है. यह दुनिया की सच्चाई है या क्रिकेट की राजनीति है.'