scorecardresearch
 

हो सकता है रविशंकर को नहीं बनाया गया हो निशाना: चिदंबरम

श्री श्री रविशंकर के आश्रम में गोली चलने के एक दिन बाद गृह मंत्री पी. चिदंबरम तथा कर्नाटक पुलिस ने कहा कि रविशंकर को इसमें निशाना नहीं बनाया गया होगा, वहीं आध्यात्मिक गुरू का कहना है कि हमला उन पर किया गया.

Advertisement
X

श्री श्री रविशंकर के आश्रम में गोली चलने के एक दिन बाद गृह मंत्री पी. चिदंबरम तथा कर्नाटक पुलिस ने कहा कि रविशंकर को इसमें निशाना नहीं बनाया गया होगा, वहीं आध्यात्मिक गुरू का कहना है कि हमला उन पर किया गया.

Advertisement

चिदंबरम और पुलिस ने यह भी कहा कि घटना का कारण आपसी दुश्मनी हो सकती है लेकिन 54 वर्षीय रविशंकर ने इस आंकलन को निराधार कहकर खारिज कर दिया. रविशंकर ने बैंगलोर में कहा, ‘पुलिस इसे हल्के में लेकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. इसकी उचित जांच होनी चाहिए. सचाई यह है कि गोली मेरी कार की दिशा में चलायी गयी और एक श्रद्धालु घायल हो गया. इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए.’

आध्यात्मिक गुरू ने यह भी कहा कि उन्होंने हमलावर को माफ कर दिया है. रविवार शाम रविशंकर के आश्रम में उनके काफिले पर गोलीबारी के मद्देनजर चिदंबरम ने कहा कि हो सकता है कि उन्हें निशाना नहीं बनाया गया हो और इस बात की पूरी संभावना है कि यह उनके दो शिष्यों के बीच विवाद का नतीजा हो.

Advertisement

पुलिस को घटना की जानकारी देने में हुई देरी पर भी सवाल उठ रहे हैं. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने भी कहा कि इसमें रविशंकर को निशाना नहीं बनाया गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इसे हमला नहीं कहता. यह एक हादसा है.’

सिंह ने कहा कि आईपीसी की धारा 304 और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत पूछने पर चिदंबरम ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी रिपोर्ट कहती हैं कि जब श्री श्री रविशंकर अपनी कार से उस स्थान से चले गये उसके बाद घटना हुई, इसलिए यह सही नहीं हो सकता. मैं इस बात को कहना चाहता हूं कि गोली उन्हें निशाना बनाकर चलायी गयी, यह कहना सही नहीं होगा.’

गृह मंत्री ने कहा कि घटना के मामले में मौखिक रिपोर्ट मिली है लेकिन लिखित का भी इंतजार है. उन्होंने कहा, ‘इसमें उनके दो अनुयायियों के बीच विवाद दिखाई देता है. इनमें से एक घायल हो गया लेकिन खतरे से बाहर है.’ पुलिस ने कहा कि घायल श्रद्धालु को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गयी. रविशंकर ने कहा, ‘इस पर अटकलें नहीं लगानी चाहिए. निजी रंजिश कहकर इससे पल्ला नहीं झाड़ा जा सकता. मैं इस तरह की खबरों से आहत हूं.’

Advertisement
Advertisement