scorecardresearch
 

JNU-जाधवपुर के जरिए मोदी सरकार गिराने की कोशिश नहीं होगी कामयाब: रविशंकर

जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है. उन्होंने लेफ्ट पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी लोकसभा में 3 से 4 सीटें हैं वो लोग समझते हैं कि जाधवपुर और जेएनयू से प्रयोजित विरोध करवा के मोदी सरकार को गिरा देंगे.

Advertisement
X
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो- Aajtak)
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

  • JNU हिंसा पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान
  • कहा- प्रायोजित विरोध करवा मोदी सरकार को गिरा देंगे...

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस के खुलासे के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है. उन्होंने लेफ्ट पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी लोकसभा में 3 से 4 सीटें हैं वो लोग समझते हैं कि जाधवपुर और जेएनयू से प्रायोजित विरोध करवा कर मोदी सरकार को गिरा देंगे, तो वो यह जान लें कि वे सफल नहीं होंगे.

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर छात्रों को बरगलाने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि CPI, CPI-M और AAP जैसी पार्टियों को लोकसभा चुनावों में जनता ने खारिज कर दिया और अब वो अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए छात्रों का दुरुपयोग कर रहे हैं.

Advertisement

JNUTapes Aajtak Sting: कपल बनकर हमलावर के साथ बाहर निकली थी चेक शर्ट वाली लड़की

बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात को हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने आज 9 लोगों की तस्वीर जारी की. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का भी नाम आया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिनकी पहचान हुई है उनमें चुनचुन कुमार, पंकज मिश्रा, योगेंद्र भारद्वाज, प्रिया रंजन, विकास पटेल, डोलन, आइशी घोष हैं.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द हम उनसे पूछताछ शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर तीन केस दर्ज किए गए हैं और हम उनकी जांच कर रहे हैं.

वहीं, तस्वीर जारी होने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा कि मुझे कानून-व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि जांच निष्पक्ष होगी. मुझे न्याय मिलेगा. साथ ही आइशी ने दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाया.

Advertisement
Advertisement