scorecardresearch
 

सीधी बातः रविशंकर प्रसाद का तंज, 44 पर आए लोग कोर्ट के रास्ते देश नहीं चला सकते

मीडिया, कोर्ट और नागरिकों की आजादी के लिए आपातकाल के दौरान जेल की हवा खाई है. आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी हमारी नीयत पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका में सबसे ज्यादा नियुक्तियां की हैं.

Advertisement
X
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी पर कोर्ट के रास्ते देश की राजनीति चलाने का आरोप लगाया. जज लोया केस और महाभियोग प्रस्ताव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव में लगातार हार रहे हैं, अब वो कोर्ट के रास्ते देश की राजनीति चलाना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.

जज लोया केस में जनहित याचिका को कांग्रेस हित और बीजेपी की अहित वाली याचिका करार देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जज की मौत के 3 साल तक कांग्रेस खामोश रही और एक फर्जी लेख के आधार पर इस मुद्दे को उठाने चली थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका का जवाब दे दिया और हमारी सरकार निष्पक्ष और स्वतंत्र न्याय पालिका के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

रविशंकर ने कहा कि सरकार में वह लोग मंत्री हैं, जिन्होंने मीडिया, कोर्ट और नागरिकों की आजादी के लिए आपातकाल के दौरान जेल की हवा खाई है. आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी हमारी नीयत पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका में सबसे ज्यादा नियुक्तियां की हैं.

कानून मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार चुनाव में हारती है. चुनाव में हारने वाले नेता अब प्रायोजित PIL फाइल कर देश को चलाना चाहते हैं और यह किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता ने वोट देकर हमें सरकार चलाने का अधिकार दिया है.

महाभियोग पर क्या बोले

विपक्षी दलों की ओर से लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला उपराष्ट्रपति के पास है, इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है. प्रसाद ने कहा कि क्या देश की राजनीति को कोर्ट के जरिए प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है और क्या फैसला पक्ष में न आने पर 50 सांसदों को विरोध में खड़ा कर जजों को डराया जा रहा है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 44 पर आए हुए लोग देश को कोर्ट के गलियारों से नहीं चलाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रायोजित याचिकाओं के जरिए जजों को डराने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

जनहित याचिका पर क्या बोले कानून मंत्री

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वकील होने के नाते खुद वह जनहित याचिका के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में चारा घोटाले के कई मामले उन्हीं की ओर से दायर की गई PIL के जरिए उजागर हुए थे. लेकिन प्रसाद ने कहा कि PIL का इस्तेमाल राजनीतिक स्वार्थ और झूठा एजेंडा बनाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के हित, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर जनहित याचिकाएं जरूर दायर होनी चाहिए.

'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद से श्वेता सिंह की पूरी बातचीत इस रविवार रात 8 बजे देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement