scorecardresearch
 

सीधी बात में बोले रविशंकर- राम मंदिर केस को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए

उन्होंने कहा, 'इस निर्णय पर देश की आस्था का सवाल है, लोग चाहते हैं कि फैसला जल्दी हो. कुछ लोग तो ये कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में मामला हाल में आया है, लेकिन मामला तो पिछले 80 साल से चल रहा है, तो कहीं न कहीं इस मामले का हल भी होना चाहिए.'

Advertisement
X
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद
'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद

Advertisement

आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खुद की राय बताते हुए कहा कि राम मंदिर मामले पर पर्याप्त सुबूत हैं,  फैसले के जल्द आने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर जल्द सुनवाई नहीं चाहती, लेकिन लोया मामले में जल्द सुनवाई चाहती है.

ये पूछने पर कि आप राम लला के भी वकील रहे और जमीन भी दिलाई लेकिन तंबू से कब शिफ्ट होंगे राम लला, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अब ये मामला कोर्ट में है इसलिए मैं इस पर चर्चा नहीं कर सकता. लेकिन जितना मैंने एक वकील के रूप में मामले को देखा है, उसमें पर्याप्त सुबूत हैं. कोर्ट मामले में अपना फैसला करेगी. हम अपेक्षा करेंगे कि कोर्ट जल्द ही इस मामले में अपना फैसला सुनाए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस निर्णय पर देश की आस्था का सवाल है, लोग चाहते हैं कि फैसला जल्दी हो. कुछ लोग तो ये कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में मामला हाल में आया है, लेकिन मामला तो पिछले 80 साल से चल रहा है, तो कहीं न कहीं इस मामले का हल भी होना चाहिए.'

'कांग्रेस राम मंदिर पर जल्द सुनवाई नहीं चाहती'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम मंदिर पर जल्द सुनवाई नहीं चाहती, लेकिन लोया मामले में कांग्रेस चाहती है कि झूठे आधार पर जल्दी सुनवाई हो. राम मंदिर का मामला बहुत पहले से चल रहा है, इस दौरान कई चुनाव आकर चले गए. इसलिए इस मामले को चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए. अगर इस मामले से देश की आस्था जुड़ी है तो इसका फैसला जल्दी होना चाहिए.

श्रीश्री की कोशिशों पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. अगर ये मसला मध्यस्थता से सुलझ जाता है, तो अच्छी बात है. लेकिन श्रीश्री के दो प्रयासों पर क्या बातें सामने आईं, सब जानते हैं. यह कहा गया कि हम कोर्ट से ही मानेंगे.

'सीधी बात' में रविशंकर प्रसाद से श्वेता सिंह की पूरी बातचीत इस रविवार रात 8 बजे देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement