scorecardresearch
 

कानून मंत्री की 'सीधी बात', धार्मिक नहीं है तीन तलाक का मुद्दा

उन्होंने कहा कि अगर दुनिया के 22 इस्लामिक देशों में तीन तलाक नियंत्रित हो सकता है तो भारत में क्या दिक्कत हो सकती है. मोदी सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और रहेगी.

Advertisement
X
सीधी बात में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
सीधी बात में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

Advertisement

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक के मुद्दे को लेकर कहा है कि यह मुद्दा धार्मिक नहीं, बल्कि नारी गरिमा का मामला है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है.

उन्होंने शनिवार को 'आजतक' के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कठुआ रेप केस, जस्टिस लोया केस और एससी-एसटी कानून समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.

तीन तलाक को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि तीन तलाक के मामले में राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. प्रसाद का कहना है कि तीन तलाक का मामला न पूजा का है, न इबादत का है, न प्रार्थना का है और न ही धर्म का है, ये नारी न्याय, नारी गरिमा, नारी शक्ति का मामला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर दुनिया के 22 इस्लामिक देशों में तीन तलाक नियंत्रित हो सकता है तो भारत में क्या दिक्कत हो सकती है. मोदी सरकार महिलाओं के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और रहेगी.

'सीधी बात' में बोले रविशंकर- कांग्रेस न्यायपालिका को डराने की कोशिश कर रही

कानून मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और कुछ राजनीतिक कारणों से रुका हुआ है और जल्द ही इसका रास्ता निकाला जाएगा. प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद कई महिलाओं ने इसे आजादी से जोड़ा था और उन्होंने सरकार को धन्यवाद भी दिया था. हालांकि सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

'सीधी बात' में बोले रविशंकर- बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं मोदी सरकार

महिलाओं के लिए काम कर रही है सरकार

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बेटी का सम्मान देश का सम्मान है. मीडिया को बेटी के साथ हुई ऐसी घटनाओं को नहीं दिखाना चाहिए. चार्जशीट में पीड़िता का नाम लिया गया जो कि गलत बात है. उस पर प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना में लाभ पाने वाली 70 फीसदी महिलाएं हैं. उज्ज्वला योजना के तहत 3.5 करोड़ गैस कनेक्शन देकर मोदी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement