scorecardresearch
 

ईद के दिन नरेंद्र मोदी को नसीहत, शिवराज सिंह चौहान की तरह पहनो 'टोपी'

आज ईद है और इस मौके पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने जो संदेश लोगों को दिया है, वो वाकई नरेंद्र मोदी को अच्छा नहीं लगा होगा.

Advertisement
X
रजा मुराद
रजा मुराद

आज ईद है और इस मौके पर फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने जो संदेश लोगों को दिया है, वो वाकई नरेंद्र मोदी को अच्छा नहीं लगा होगा.

Advertisement

ये सियासी इत्तेफाक था कि रजा मुराद ईद मुबारक के लिए बीजेपी के ही एक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक मंच पर थे. दोनों गले मिले और उसके बाद रजा मुराद ने बिना मोदी का नाम लिए, चौहान नाम का हथियार उठाया और वार कर दिया.

रजा मुराद ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान टोपी पहनते हैं, दूसरे मुख्यमंत्रियों को इनसे सीख लेनी चाहिए. टोपी पहनने से किसी का धर्म नहीं बदल जाता.

जब रजा मुराद से पूछा गया कि क्या आप मोदी को नसीहत दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष को लेकर कुछ नहीं कह रहा हूं. टोपी पहनने में कोई बुराई नहीं है, दूसरों को टोपी पहनाना गलत है. अगर आप किसी मुल्क के सबसे ऊंचे पद पर बैठना चाहते हैं तो उस देश के सभी कौम को साथ लेकर चलना होगा. उनका विश्वास हासिल करना पड़ेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2013 से पहले मोदी के सद्भावना मिशन के दौरान जब मंच पर एक मौलवी ने उन्‍हें टोपी पहनने की पेशकश की थी तो गुजरात के मुख्यमंत्री ने इनकार कर दिया था.

जिसके बाद, जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश कुमार ने टोपी-विवाद को लेकर नरेंद्र मोदी पर तंज किया था. नीतीश ने कहा था कि देश का पीएम ऐसा होना चाहिए जो टोपी भी पहने और दूसरों को गले लगाने भी जाने.

Advertisement
Advertisement