प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अप्रत्याशित बाहरी घटनाक्रमों के कारण रुपये में हाल में दर्ज की गई लगातार गिरावट चिंता का विषय है, लेकिन पूंजी पर नियंत्रण जैसी कोई बात नहीं होगी और भारत एक खुली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा, 'मई के अंत से रुपये के मूल्य में लगातार गिरावट चिंता की बात है. जिस कारण से रुपये में तेज गिरावट दर्ज की गई, वह है अप्रत्याशित बाहरी घटनाक्रमों के प्रति बाजार की प्रतिक्रिया.'
उन्होंने कहा, 'स्पष्ट है कि सोने के प्रति अतिशय मोह को दूर करने की जरूरत है, पेट्रोलियम उत्पादों के किफायती इस्तेमाल को बढ़ावा देने की जरूरत है और अपना निर्यात बढ़ाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.'
मनमोहन ने कहा कि वैसे रुपये में गिरावट से कुछ हद तक लाभ भी होता है, क्योंकि इससे निर्यात प्रतिस्पर्धी हो जाता है.
प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि विकास में जल्दी ही तेजी आएगी और वित्तीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 4.8 फीसदी तक सीमित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक तेजी का संकेत मिलने के बाद वित्तीय राहत को धीमे-धीमे समाप्त करने की बात कहे जाने के बाद विदेशी फंडों ने भारतीय बाजार से पूंजी निकालनी शुरू कर दी और इसके कारण मौजूदा कारोबारी साल में रुपये में करीब 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है.
बुधवार को रुपये में करीब चार फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 68.85 पर बंद हुआ था. यह अक्टूबर 1995 के बाद किसी भी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी. अगले ही दिन हालांकि यह वापस 3.5 फीसदी संभल कर 66.55 पर बंद हुआ.
प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य के दौरान सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा देकर बाजार की भावना को ऊंचा उठाने की भी कोशिश की.
उन्होंने कहा, 'पिछले दो दशकों में भारत एक खुली अर्थव्यवस्था बना रहा है और इसका उसे लाभ भी मिला है. इन नीतियों को बदलने का सवाल ही नहीं उठता. मैं इस सदन को और पूरी दुनिया को आश्वस्त करता हूं कि सरकार पूंजी नियंत्रण के कदम पर विचार नहीं कर रही है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और भारतीय रिजर्व बैंक तथा सरकार दोनों ही महंगाई दूर करने के उपाय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चालू खाता घाटा कम करने की भी कोशिश की जा रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'घाटा कम करने का विकास अनुकूल तरीका यह है कि सोच-विचार कर खर्च कीजिए, खासकर उन सब्सिडियों पर जो गरीबों तक नहीं पहुंच पाती हैं.' उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से भी बेहतर नीति पर चलने में मदद करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा, 'अब तक आसान सुधार किए जा चुके हैं. अधिक कठिन सुधार के लिए हमें राजनीतिक आम सहमति की जरूरत है. मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि देश को स्थिर विकास के पथ पर बनाए रखने के लिए काम करें और इसमें सरकार का साथ दें.'
प्रधानमंत्री के भाषण के मुख्य अंश...
# घरेलू कारणों से भी गिर रही है रुपये की कीमत
# विकासशील देशों की मुद्राएं कमजोर हुई है
# ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की करेंसी में गिरावट
# सीरिया संकट की वजह से भी हालत खराब हुए
# कच्चे तेल के दाम बढ़ने से भी हालत बिगड़े
# चालू खाते के घाटे से रुपये पर दबाव
# व्यापार घाटे को कम करने की कोशिश
# सोने का आयात कम करना होगा
# अर्थव्यवस्था सुधरने में थोड़ा वक्त लगेगा
# अच्छे मानसून से विकासदर बढ़ने की उम्मीद
# उदारीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी
# महंगाई कम करने की कोशिशें जारी
# हमारे पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है
# देश के पास 278 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार
# देश का बैंकिंग सेक्टर मजबूत है
# देश का आर्थिक ढांचा मजबूत है
# सब्सिडी पर कड़े फैसले लेने का वक्त
# सुधारों के लिए आम सहमति जरूरी