नोटबंदी के फैसले के बाद एक तरफ जहां बैंक ब्रांचों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही है वहीं कई जगह गड़बड़ियों की शिकायतें भी सामने आई हैं. आरबीआई ने लोगों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए देश की सभी जिला सहकारी बैंकों में नोट बदलवाने पर रोक लगा दिया है.
हजार और 500 के नोट बदलने पर रोक
आरबीआई ने आदेश जारी कर सभी जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं में एक हजार और 500 के नोट बदलने पर रोक लगा दी है. आरबीआई को इन बैंकों से लगातार गड़बड़ी कर अपने परिचितों के नोट बदलने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद ये कदम उठाया गया है.
गड़बड़ियों की मिली थी शिकायत
फिलहाल इन बैंकों के ग्राहक परेशान हैं और बैंकों की शाखाओं के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है. आम तौर पर सहकारी बैंकों में चेयरमैन से लेकर अधिकांश पद सियासी तौर पर भरे जाते हैं. उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां इन सभी बैंको के चैयरमैन समाजवादी पार्टी के लोग हैं. सूत्रों के अनुसार इन बैंकों में सपा नेता जो बैंक बोर्ड के चैयरमैन और बोर्ड के सदस्य भी हैं वो अपने नोटों को बदलवा रहे थे. इसी शिकायत के आधार पर आरबीआई ने ये रोक लगाई है.